हमक़दम उत्तर प्रदेश में सामजिक न्याय पर काम करने वाले सामाजिक कर्मियों का एक साझा पहल है। हमकदम का विस्वास है कि सामाजिक न्याय, समरसता और सौहार्द्र आपस में मिली जुली भावनाएं  हैं। एक के बगैर दूसरा संभव नहीं है। हमकदम के साथियों ने हमारे आस पास के सकारात्मक व जीवित उदहारण को इकठ्ठा करने का काम किया है। आपस में इन परंपराओं को मजबूत करने के लिए कई पहल भी किए गए  हैं।  

समाज मे सामाजिक समरसता और सदभवना बढ़ने के कई सारे लक्षण भी नजर आने लगे हैं।